Team India's opening batsman Rohit Sharma hailed 'super cool' MS Dhoni for their unbeaten 157-run stand during the third one-day international match against Sri Lanka. Riding over Rohit's 124* off 146 balls and Dhoni's unbeaten 86-ball 67 India registered a convincing 6-wicket win against Sri Lanka and clinch series.
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की नाबाद सेंचुरी और महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 67 रनों की बदौलत भारत ने रविवार को श्री लंका के खिलाफ तीसरे वनडे में छह विकेट से जीत हासिल की। वहीं धोनी ने दूसरे वनडे की अपनी शानदार पारी के बाद रविवार को वनडे इंटरनैशनल करियर का 65वां अर्धशतक लगाया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने एम एस धोनी की जामकर तारीफ की इसके साथ ही उन्होंने धोनी और उनका गेम प्लान भी बताया |